उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ परमाणु मसले पर बातचीत में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई है। उत्तर कोरिया ने नाराजगी जाहिर की है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका में खतरनाक और असामान्य सैन्य अभ्यास कोरियाई प्रायद्वीप में नया शीतयुद्ध शुरू कर देगा। इस तरह प्रायद्वीप में दोबारा तनाव देखा जा रहा है।
उत्तर कोरियाई सरकारी समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद वाशिंगटन से अत्याधुनिक टोही लड़ाकू विमान एफ-35-ए खरीदने का समझौता किया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह एक गंभीर उकसावे की कार्रवाई है और कोरियाई प्रायद्वीप में दोनों पक्षों के बीच संयुक्त घोषणाओं व सैन्य समझौतों का खुले तौर पर उल्लंघन है।
अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य युद्धाभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया छह मिसाइल परीक्षण कर टकराव बढ़ा चुका है। प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिकी सैन्य कदम कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी और टिकाऊ शांति के लिए संवाद की गतिशीलता को कम कर रहे हैं और उत्तर कोरिया को भौतिक निरोध को मजबूत करने के सही तरीका अपनाने को मजूबर करते हैं।

