दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समनों को नकारते जा रहे हैं। एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा किया जाना चौथी -पांचवी नहीं बल्कि छठी बार है।
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने आज यानि 19 फरवरी को आप पार्टी प्रमुख केजरीवाल को पूंछताछ करने के लिए बुलाया था, लेकिन इस बार भी करजरीवाल ने उनके सामने पेश होने से इंकार कर दिया। हाल ही में ईडी द्वारा छठी बार यह समन जारी किया गया था। इससे पहले ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल को पांच बार समन भेजे जा चुके हैं, जिसे वो लगातार नकारते गए। हालांकि, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस बाबत ईडी द्वारा रिट दायर करने के बाद वो 17 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगली तारीख को वह निजी तौर पर अदालत में पेश होंगे।
ईडी द्वारा भेजे गए समन को हर बार नकारते हुए केजरीवाल ने समन को गैरकानूनी बताया है। आप प्रमुख का कहना है कि पहले ईडी इस बात का जवाब दे कि वो किस हैसियत से मुझे बुलाना चाहती है, ईडी क्या जानकारी हासिल करना चाहती है, इस मामले में मेरा क्या लेना देना है? केजरवाल का कहना है कि ईडी का समन गैर कानूनी और गैर संवैधानिक है।
दिल्ली सीएम को कांग्रेस का समर्थन
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर इसे गैरकानूनी बताते हुए कहा कि यह मामला अब न्यायालय के पास विचाराधीन है। वहीं केजरीवाल का समर्थन करते हुए इस मामले में कांग्रेस दिखाई दी है। दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से हम सहमत है कि ईडी और सीबीआई अब स्वंतंत्र एजेंसिया नहीं रही। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। इसके बावजूद किसी को भी कानूनी प्रक्रिया की अवज्ञा करने का अधिकार नहीं है।
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित अनुसार सीएम अरविन्द केजरीवाल का सहयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उनका मानना है कि ईडी ने कांग्रेस नेताओं के साथ भी अन्ययाय किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को भी एक बार ईडी ने बुलाया था। उन्हें पता था कि ईडी अन्याय कर रहा है, फिर भी वे सभी गए ।
गौरतलब है कि शराब घोटाले को लेकर पहली बार सीएम अरविन्द केजरीवाल को 2 नवंबर 2023 को समन जारी किया गया था। वहीं दूसरा समन 21 दिसंबर ,तीसरा समन 3 जनवरी और चौथा समन 13 जनवरी को ईडी ने जारी किया था। इसके अलावा ईडी द्वारा पांचवा समन 31 जनवरी को दिया गया था। छठा समन ईडी ने 14 फरवरी को भेजा जिसके अनुसार 19 तारिख को केजरीवाल को पेश होना था।
यह भी पढ़ें : एक साल में नहीं साबित होता अपराध तो ईडी वापस लौटाए जब्त संपत्ति

