दुनियाभर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तम्बाकू से जुड़े चेतावनी के नियमों को लेकर चिंतित हैं। भारत चाहता है कि ओटीटी पर दिखाए जाने वाली सामग्री में तंबाकू उत्पाद या उनके इस्तेमाल पर ऑडियो और वीडियो वाली चेतावनी दी हो। स्ट्रीमिंग उद्योग द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे अन्य स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्मों पर सख्त तंबाकू चेतावनियों के लिए “व्यावहारिक समाधान” खोजने पर सहमति जाहिर की है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में हर साल तंबाकू के इस्तेमाल से 13.5 लाख लोगों की मौत होती है। भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक देश है। आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में तंबाकू के इस्तेमाल से हर साल 80 लाख लोगों की मौत होती है। तंबाकू के इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से भारत द्वारा मई में ऑनलाइन क्यूरेट की गई सामग्री में तंबाकू प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन चित्रण के नियमन के लिए ओटीपी दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत तंबाकू प्रोडक्ट्स या उनके इस्तेमाल को प्रदर्शित करने वाली ओटीटी सामग्री के प्रकाशकों को खास दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
नियमानुसार तंबाकू उत्पाद या उनके इस्तेमाल को प्रदर्शित करने वाली सामग्री के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों को तंबाकू विरोधी हेल्थ स्पॉट जोड़ने की जरूरत होगी और इसे कार्यक्रम की शुरुआत और बीच में कम से कम तीस सेकंड तक चलाना होगा। नए दिशानिर्देश मुताबिक जब उत्पाद या इसका इस्तेमाल दिखाए जाए तो प्रकाशकों को स्क्रीन के नीचे एक प्रमुख स्थिर संदेश के रूप में तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनियों को दिखाना होगा। इसके अतिरिक्त तंबाकू के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों पर कम से कम 20 सेकंड वाला ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर कार्यक्रम के शुरुआत और बीच में भी दिखाना होगा।
उठाए गए इस कदम के बाद से ही अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जियोसिनेमा और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल प्लेटफॉर्मों के अधिकारियों को डर है कि नियम के कारण उन्हें कई सौ घंटे की मौजूदा सामग्रियों की फिर से एडिटिंग करनी होगी।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को एक बैठक में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों के अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर नियमों में ढील देने और तीन महीने की समय सीमा से परे अनुपालन के लिए अधिक समय मांगा था।
उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा का आश्वासन मिला। उन्होंने “सामग्री की मौजूदा लाइब्रेरी, विदेशी सामग्री और सामग्री के बीच में हेल्थ स्पॉट्स को शामिल करने के संबंध में कार्यान्वयन से जुड़ी चिंताओं को इंगित किया।उन्होंने सुझाव दिया कि प्लेटफॉर्म यूजर्स के लॉगइन करने पर प्रदर्शित होने वाली उचित स्वास्थ्य चेतावनी पर विचार कर सकते हैं।

