sport

अधर में पाकिस्तान की मेजबानी

अगले साल होने वाली चैंपियन ट्रॉफी को लेकर अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसलिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपए आवंटित किए थे। इस रकम की मदद खेल मैदान को नया रूप दिया जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या नहीं। पीसीबी के प्रस्तावित कार्यक्रम को अब तक आईसीसी ने अंतिम मंजूरी नहीं दी है। आईसीसी अधिकारियों का बार-बार पाकिस्तान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाना भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का विषय बना हुआ है तो वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अभी तक अपनी टीम को वहां भेजने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इन परिस्थितियों में कहा जा रहा है कि एशिया कप की तरह ही चैंपियंस ट्राफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है।

खेल विश्लेषक कहते हैं कि बीसीसीआई आईसीसी से अनुरोध कर सकता है कि वह टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर निकालकर श्रीलंका या दुबई में आयोजित करें। जैसे एशिया कप का हालिया संस्करण हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेला गया था जिसमें भारत को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी गई थी। श्रीलंका को नौ और पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी मिली थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को देश के बाहर कराए जाने के खिलाफ है। हाल ही में पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो टूर्नामेंट को उनके बिना ही कराना चाहिए। हालांकि आईसीसी ने अपनी ओर से कहा है कि वह किसी सदस्य बोर्ड को सरकार की नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं करेगा।

भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पेच अभी तक सुलझा नहीं है। अगले साल मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा कि अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हमारी नीति यह है कि अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए हम हमेशा भारत सरकार की अनुमति लेते हैं। यह सरकार तय करती है कि हमारी टीम को किसी देश के दौर पर जाना चाहिए या नहीं। इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी।

दोनों देशों के बीच क्यों नहीं होती द्विपक्षीय सीरीज
वर्ष 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तब से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। जब आईसीसी या फिर एसीसी के टूर्नामेंट होते हैं उसी में इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है। हालांकि पिछले साल वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी लेकिन बड़ी बात ये भी है कि पाकिस्तान को लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD