लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी दल जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जनता को साधने में जुटे हैं, वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में भी सियासत जोरों पर है। यहां बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के अगुवाई वाले ‘इंडिया गठबंधन’ के बीच भले ही मुकाबला हो लेकिन असल अग्नि परीक्षा शरद पवार परिवार की होनी है। एक तरफ सुप्रिया सुले को पिता शरद पवार की विरासत को बचाए रखने की चुनौती है तो दूसरी तरफ अजित पवार के सियासी भविष्य का फैसला भी होना है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की बारामती, हातकणंगले, कोल्हापुर, लातूर, उस्मानाबाद, रायगढ़, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा, माधा और सोलापुर सीट पर सात मई को मतदान हो गया है। एनडीए खेमे से तीसरे चरण की ग्यारह सीटों में से छह सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं बीजेपी की सहयोगी अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी के तीन सीटों पर उम्मीदवार हैं और दो सीट पर एकनाथ नाथ शिंदे की शिवसेना किस्मत आजमा रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि तीसरे चरण के मतदान में शरद पवार के पावर का टेस्ट होना है, वहीं दूसरी तरफ अजित पवार का भविष्य दांव पर है। खासकर शरद और अजित पवार खेमे के बीच आमने-सामने की लड़ाई बारामती लोकसभा सीट पर है। 2019 के चुनाव में मोदी लहर के चलते एनडीए को एकतरफा जीत मिली थी लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदले हुए हैं। ऐसे में देखना है कि किसका पलड़ा भारी रहता है। सभी की निगाहें इस चलते बारामती सीट पर टिकी हुई हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD