कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के साथ जारी तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प से फोन पर बात की है। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटे बात हुई, जिसमें द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात हुई।
इससे पहले भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने के मुद्दे पर बीते शुक्रवार को बंद कमरे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हुई थी । पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने परिषद में ”बंद कमरे में विचार-विमर्श करने के लिए कहा था। बैठक से ठीक पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया था ।
दोनों नेताओं के बीच करीब 12 मिनट तक बातचीत हुई थी । इस बैठक से पहले इमरान का डोनाल्ड ट्रंप को फोन करना काफी अहम माना जा रहा था । लेकिन कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन के अलावा किसी भी बड़े मुल्क का साथ नहीं मिला है।

