Uttarakhand

जल्द बनेगा दौड़ाखाल से पस्टोरधार सड़क मार्ग…

(संजय स्वार)
रानीखेत जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र रावत एवं ताड़ीखेत भाजपा मण्डल के अथक प्रयास से क्षेत्र में विकास कार्यो ने तेजी पकड़ ली है। जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र रावत एवं ताड़ीखेत मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा के माध्यम से दौड़ाखाल से पस्टोधार की सड़क के लिए राज्य सलाहकार अपर सचिव से वार्ता कर 7.85 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की डीपीआर स्वीकृत की गई है। साथ ही सड़क में पड़ने वाले पुलों के डिजाइन पंतनगर से स्वीकृत किये जाने के लिए शासन को भेजा गया है। जिला पंचायत सौला द्वितीय क्षेत्र में विकास कार्यो ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। वही भाजपा के जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र रावत ने बताया कि वह राजनीति में सिर्फ जनता की सेवा और अपने क्षेत्र में विकास की रफ़्तार बढ़ाने के लिए आये है ताकि ताड़ीखेत ब्लॉक प्रदेश का सबसे खूबसूरत और सभी सुविधायुक्त पर्वतीय ब्लॉक हो, देवेन्द्र रावत द्वारा क्षेत्र की जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष जारी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD