हल्द्वानी में कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले परिवहन निगम कर्मचारी पिछले 4 महीने से वेतन न दिए जाने सहित 13 सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मई माह के बाद से अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है लिहाजा परिवहन निगम के सभी कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं अगर सरकार ने जल्द वेतन नहीं दिया तो 28 अक्टूबर से सभी कर्मचारी निगम कार्यालयों के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे कर्मचारियों का कहना है इस कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक रूप से हर कोई परेशान है ऐसे में उन्हें वेतन न मिलने से उनके पारिवारिक और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लिहाजा सरकार से सभी कर्मचारियों ने लगातार गुहार लगाई है कि उनका वेतन उन्हें दे दिया जाए अन्यथा सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।


