Country

बलिया मर्डर केस में सनसनीखेज, FIR दर्ज नही हुई तो आरोपी पक्ष की 7 महिलाएं करेगी आत्मदाह

बलिया मर्डर केस सनसनीखेज हो गया है । इस मामले में अब आरोपी पक्ष की महिलाएं अपनी एफ आई आर दर्ज न होने के चलते मुखर हो गई है। बलिया मर्डर केस के आरोपी के घर की महिलाओं ने कहा है कि अगर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो घर की सभी 7 महिलाएं आत्मदाह कर लेंगी।

इस चेतावनी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है। बलिया के घटनास्थल गांव दुर्जनपुर में फिलहाल आरोपी परिवार की महिलाओं की मान मनोव्वल का दौर चल रहा है। जबकि दूसरी तरफ महिलाएं एफआईआर दर्ज होने से पहले मानने को कुछ भी तैयार नहीं है । धीरेंद्र की भाभी आशा प्रताप सिंह ने यहां तक चेतावनी दे दी है कि शाम 5:00 बजे तक अगर उनकी एफआईआर नहीं हुई तो वह यह खतरनाक कदम उठा सकती है। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। हालांकि इस चेतावनी के बाद बलिया पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

फिलहाल, दुर्जनपुर के मर्डर मामले में आरोपी धीरेंद्र सिंह को पुलिस में रिमांड पर ले रखा है। रेवती थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और उनके साथी पुलिसकर्मियों की धीरेंद्र सिंह से पूछताछ जारी है। बलिया के सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को धीरेंद्र की 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की थी जो आज पूरी हो रही है।

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में हनुमानगंज और दुर्जनपुर की दुकानों की लॉटरी खुली बैठक के द्वारा की जा रही थी। जिसमें दुकान को लेकर विवाद हो गया था और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे । प्रशासन के सामने ही आपस में दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई।

देखते ही देखते दोनो तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही धीरेंद्र सिंह ने फायरिंग कर दी। इससे जयप्रकाश पाल की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में धीरेंद्र सिंह समेत आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपी धीरेद्र सिंह को दो दिन बाद एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD