Uttarakhand

पिथौरागढ में सनसनीखेज वारदात, एकतरफा प्यार में युवती की दरांति से काटकर हत्या

पहाड़ में दिनों-दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं। एक ही गांव में बहन और भाई के रूप में रहने वाले लोग अब रिश्ते नाते तक कर वार करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ जिले में सामने आया है।

जहां ज्याल गांव की बेटी कविता भट्ट से गांव के ही एक युवक राजेश चंद एक तरफा मोहब्बत की। यही नहीं बल्कि आए दिन वह लड़की को परेशान करने लगा । स्नातक की छात्रा इस लड़की की सनकी युवक ने उस समय हत्या कर दी । जब वह जंगल में उसे जबरन अपने प्यार का इजहार करने लगा। इसपर लड़की ने विरोध किया। इस पर लड़की पर दराती से वार किए । जिससे उसकी अस्पताल ले जातें समय मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कविता भट्ट पिथौरागढ़ महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी। वह पिथौरागढ़ में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी । इस दौरान वह कोरोना काल में गांव स्थित अपने घर आई हुई थी । बहुत दिन से ही आरोपी छात्रा से कहता था कि वह उससे ही शादी करेगा। अगर उसने किसी और से शादी करी तो उसे काट देगा । इसके साथ ही वह अक्सर लड़की को परेशान करता रहता था । जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने परिजनों से की।

बताया जा रहा है कि कविता भट्ट अपने गांव में खेत में काम कर रही थी । तभी राजेश चंद वहां पहुंच गया। राजेश ने कविता भट्ट को परेशान करने की कोशिश की। जिस पर कविता भट्ट ने विरोध किया। विरोध करता हुआ देख राजेश चंद ने कविता भट्ट के गले में दरांती से कई वार किए। इस हमले के बाद कविता भट्ट को उसके परिजन पिथौरागढ़ अस्पताल लेकर आए। लेकिन कविता भट्ट ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आरोपी राजेश चंद्र फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD