पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकार नाथ शास्त्री उर्फ शक्तिमान को भला कोई कैसे भूल सकता है। बचपन में हर रविवार को सभी टीवी के सामने बैठ जाते। जब बैकग्राउंड में बजता शक्ति, शक्ति, शक्तिमान तो अंदर से फील होता जैसे मैं भी शक्तिमान हूँ। मुझे खासकर शो के अंत में ‘छोटी-छोटी मगर मोटी बातें’ बेहद पसंद थी। मुझे याद है कि मम्मी बिल्कुल लास्ट में आती थी और छोटी-मगर मोटी बातें सुनकर कहती थी हम सभी भाई-बहनों को “देखो कहा न, कितनी अच्छी बातें बताते हैं। पर सुनना है अमल कहाँ करना है।”
हम सब कहते तुम भी टीवी में चली जाओ न मम्मा। अजीब दिन थे वो, छोटी-छोटी बातों में कितना खुश हुआ करते थे अपनों के साथ। इस खुशी को चार-चांद लगाते थे दूरदर्शन के ये सारे सीरियल। आज के बच्चे पोगो और डोरेमॉन में डूबे रहते हैं। हमारा समय शक्तिमान और रंगोली देखने में जाता खा। क्या दिन थे वो। काश वो दिन वापस आ जाते। रामायण, महाभारत जैसे फिर से शुरू किया गया काश! शक्तिमान भी फिर से देखने को मिलता।
अब से पहले कई बार ये बातें जेहन में आती थीं। शायद भगवान ने हमारी बातों को सुन लिया है। शक्तिमान एक बार प्रसारित होने वाला है। जी हां, आपने सही सुना! ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। उनके तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, शो को अप्रेल के पहले हफ्ते से फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। दोपहर 1 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शक्तिमान को भी री-रन करने की मांग की थी।
Chanakya, 47 episodes directed by Chandraprakash Dwivedi, is planned for daily telecast in the afternoon time bands of DD Bharti from 1st week of April, 2020: Government of India https://t.co/v0dLmaUorj
— ANI (@ANI) March 30, 2020
90 के समय का ये सीरियल 400 से अधिक एपिसोड चला था। जिसे न सिर्फ बच्चे पसंद करते थे, बल्कि बड़े भी बड़े चाव से देखते थे। इस सीरियल में शक्तिमान का कॉस्च्यूम उस समय के लगभग कई बच्चों ने पहना था। मुकेश खन्ना की फैन फॉलोइंग का आलम ये था कि बच्चे उन्हें सुपर हीरो मानते थे। शक्तिमान जो सिखाता, करते वहीं हम सभी बच्चे करते।
आपको बता दें कि इतना ही नहीं शक्तिमान का सीक्वल भी जल्द आ सकता है। खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के लॉकडाउन की वजह से इसकी सीक्वल की शूटिंग बंद हो गई है। लॉकडाउन के बाद जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू होगी। इस बात की जानकारी शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर और शो के को-प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ने दी है।
130 crore Indians will together get the opportunity to watch Shaktiman on DD once again. Wait for the announcement. pic.twitter.com/MfhtvUZf5y
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) March 29, 2020
शक्तिमान सीरियल के अलावा कई सीरियल फिर से दिखाए जाएंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर टीवी शोज ‘चाणक्य’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘शक्तिमान’, ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘कृष्णकली’ का दोबारा प्रसारण किया जाएगा। ‘शक्तिमान’ 1 अप्रैल से दोपहर 1 बजे प्रसारित होगा वहीं ‘श्रीमान श्रीमती’ दोपहर 2 बजे और ‘कृष्णकली’ रात 8.30 बजे आएगा। वहीं, बाकी बचे शोज को दोपहर का टाइम स्लॉट दिया जाएगा।
इसके साथ ही दूरदर्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि शाहरुख खान का सीरियल ‘सर्कस’ भी दोबारा प्रसारित होगा। 28 मार्च से रोजाना रात 8 बजे प्रसारण किया जा रहा है। बता दें साल 1989 में शुरु हुए ‘सर्कस’ का डायरेक्शन अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने किया था। इसके साथ ही रजित कपूर के सीरियल ‘ब्योमकेश बक्शी’ का प्रसारण भी 28 मार्च से दिन में 11 बजे शुरू हो चुका है। 90 के दशक में इस डिटेक्टिव शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये क्राइम डिटेक्शन सीरीज शरदिंदु बंदोपाध्याय के नॉवेल पर बेस्ड थी।
शक्तिमान ऑनलाइन भी उपलब्ध है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने ट्वीट करके बताया है कि शक्तिमान समेत गोल्डन एज के कई शो उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। अमेज़न ने ट्वीट कर लिखा, “टाइम मशीन की खोज़ करने की क्या जरूरत है, जब आप अपने बचपन के शो/ फ़िल्में हमारी सर्विस पर देख सकते हैं।” इसके साथ ही अमेज़न ने एक लिस्ट भी जारी की, जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन-से शोज़ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
ये रही लिस्ट
शक्तिमान, मालगुडी डेज़, अलाद्दीन, हैरी पॉटर, फौजी, स्टुअर्ट लिटिल सिंड्रेला, राजा और रेंचो, स्नो व्हाइट क्लासिक पोपाय। इन शोज़ को उस दौर में खूब लोकप्रियता मिली थी। देश में लॉकडाउन के चलते टेलीविजन सीरियल्स की शूटिंग रोक गई है। जिसके कारण लोग मौजूदा टीवी सीरियल नहीं देख पा रहे। ऐसे में सीरियल के एपीसोड को रिटेलीकॉस्ट दिखाया जा रहा है। इसी वजह से लोगों ने पुराने टीवी सीरियल देखने की मांग की थी। अब ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा कि हमारे सुपरहीरो को इस दौर के बच्चे कितना पसंद करते हैं।

