झारखंड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन को ईडी द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हेमंत सोरेन की तरफ से कोर्ट में दायर की गई याचिका पर 2 फरवरी को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन की गिरफतारी का मामला वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में पेश पेश किया है। हेमंत सोरेन के वकील ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और कहा कि गिरफ्तारी मेमो में कहा गया है 10 बजे गिरफ्तार किया गया और वे कह रहे हैं कि शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया। बहुत गंभीर मामला है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से आए वकील सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप है।
यह भी पढ़ें : ईडी के सामने नहीं पेश होंगे दिल्ली मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सात जनवरी को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद सोरेन को हिरासत में लिया गया। सोरेन ने ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुँचकर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। इसी दौरन सोरेन के करीबी नेता चंपई सोरेन विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हांलांकि चंपई सोरेन का शपथ कब होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है।

