Uttarakhand

नाराज सीमांत के लोगों का सांकेतिक प्रदर्शन, आंदोलन की धमकी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में शासन से मिले उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को मुनस्यारी कै बजाए बेरीनाग भेजने व मुनस्यारी में आपदा प्रबंधन के लिए तैनात एसडीएम को गंगोलीहाट वापस बुलाने के फैसले से नाराज सीमांत के लोगों ने आज प्रदर्शन किया। धमकी दी है कि सीमांत की उपेक्षा के बदाॅस्त नहीं होगी।

“मैं मुनस्यारी हूँ” के बैनर तले हुए कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंगल दल, महिला व ग्राम समूह, किसान संगठन, मल्ला जोहार विकास समिति के सदस्यों ने भाग लिया। तय किया गया कि लगातार हो रही उपेक्षा पर मुनस्यारी के लोग चुप नहीं बैठेंगे। आज सरमोली, बूंगा, मल्ला घोरपट्टा, तल्ला घोरपट्टा से ही मातृ शक्ति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कहा कि राज्य के बीस साल बीत जाने के बाद भी सीमांत को कालापानी से उभार पाने में कोई भी सरकार सक्षम नहीं रही है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि गंगोलीहाट में एसडीएम नहीं था तो भारी विरोध के बाद यहां के एसडीएम को वहां भेज दिया गया. आज जिले में नया पीसीएस अधिकारी आया था तो उसे आपदाग्रस्त व चीन सीमा पर बसे तहसील मुनस्यारी न भेजकर बेरीनाग में स्थायी तैनाती दी गई है।

मर्तोलिया ने कहा कि बेरीनाग व गंगोलीहाट तहसील की आपसी दूरी मात्र 25 किमी है, जबकि बेरीनाग से मुनस्यारी की दूरी 105 किमी है, ऐसे में मुनस्यारी को बिना एसडीएम के लवारिश रखना एकदम गलत है।

तय हुआ है कि अगर सरकार ने नहीं सुनी तो सीमांत की जनता सीमा क्षेत्र में उग्र आंदोलन करेगी। बाद में महिला संगठनों के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में दर्जनों आंदोलनकारियों ने सीएम के नाम संवोधित पत्र उपजिलाधिकारी के पीएस को सौपा गया। कार्यक्रम में श्रीराम सिंह, केदार मर्तोलिया, महेश रावत, ग्राम प्रधान संजू धामी, लवराज, कृष्णा सयाना, मनोज मर्तोलिया,हरेन्द्र बर्निया, कल्लू सुमत्याल,पुष्कर नित्वाल, नेहा पांगती, सावित्री, गंगोत्री बृजवाल, तारा आर्या, शांति, रुकमणी, मोहिनी देवी आदि मौजूद रहे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD