सिहांवलोकन-2023/अपराध

  •           वृंदा यादव/प्रियंका यादव

2023 देशभर में हिंसा और अपराध में भारी बढ़ोतरी लेकर आया। प्रति एक लाख व्यक्ति 445.9 अपराध इस वर्ष दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं हुईं। सबसे चौंकाने वाली बात ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय शहरों में अपराध और हिंसा में तेजी आना देखा गया। इस वर्ष साइबर अपराधों का भी बोलबाला रहा

देश-दुनिया में होने वाले अपराधों को कम करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय स्तर पर कई कदम उठाए जा चुके हैं। इसके बावजूद अपराधों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। साल 2023 में भी अपराधों का यह क्रम इसी तरह जारी रहा। साल के पहले ही दिन कंझावला से आई खबर ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया। जहां कंझावला में 1 जनवरी की सुबह अंजलि की स्कूटी को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद अंजलि कार के टायर के पास फंस गई और कई किलोमीटर तक कार में फंसी घिसटती रही जिससे अंजलि की मौत हो गई। आरोप है कि कंझावला कांड को दबाने में जुटी पुलिस जहां आंखों पर पट्टी बांधकर सड़क हादसे में लापरवाही से हुई मौत ‘करार’ देने पर अड़ी रही, वहीं बेकसूर होते हुए भी जान गंवा देने वाली अंजलि का परिवार और आम जनता, उस कांड को खुलेआम नृशंस हत्या करार दे रही है।

निक्की यादव हत्याकांड: 10 फरवरी को राजधानी दिल्ली में एक 22 वर्षीय लड़की निक्की यादव के कटे हुए शरीर के अंग एक ढाबे के फ्रीज में पाए गए। जांच के दौरान पता चला कि निक्की 2020 में ही साहिल नाम के लड़के से बिना परिवार को बताए शादी कर ली थी। साहिल के परिवार को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद 2023 की शुरुआत में साहिल अपने परिवार वालों के दबाव में दूसरी लड़की से शादी के लिए तैयार हो गया। इसकी भनक निक्की को लगी तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि निक्की यादव को अपनी जान गंवानी पड़ी।

नासिर जुनैद हत्या कांड: बीते साल फरवरी महीने में एक चर्चित अपराध नासिर जुनैद हत्याकांड भी रहा है। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाट मीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर को गौ तस्करी के शक में आरोपियों द्वारा जीप में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। ये घटना 14 फरवरी 2023 की रात हरियाणा के भिवानी इलाके में हुई थी।

उमेश पाल का दर्दनाक मर्डर: प्रयागराज की सड़कों पर 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज देखकर हर कोई सहम गया था। फुटेज में देखा जा सकता था कि चारों ओर से शूटरों ने किस तरह से उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, इस दौरान बम भी फेंके गए थे।
साक्षी हत्याकांड: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाका भी खबरों की सुर्खियों में रहा। 28 मई को साहिल नाम के आशिक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। साक्षी को न सिर्फ चाकू से मारा गया बल्कि पत्थर से बार-बार उसके चेहरे को कुचला गया था।

महिला को काटकर कुकर में पकाया
मुंबई का कूकर हत्याकांड भी 2023 में सुर्खियों में रहा। मुंबई के ठाणे स्थित मीरा रोड निवासी 56 वर्षीय मनोज साने ने 4 जून को अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य को मारकर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उन टुकड़ों को कूकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा और आसपास के कुत्तों को खिला दिया।

दलित अपराध

दलितों के साथ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस साल भी दलित अपराध तेजी से बढ़ता दिखाई दिया। 30 जून को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों ने दलित समुदाय के दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। दो दलित व्यक्तियों के चेहरे पर कालिख पोत दी गई, उन्हें जूतों की माला पहना पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ितों ने पुलिस शिकायत में लिखा है कि उन्हें मिट्टी खाने के लिए भी मजबूर किया गया।

टेक्नोलॉजी आपराधिक मामलों में वृद्धि

जुलाई महीने की 22 तारीख को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक मां पर रील बनाने और आईफोन 14 लेने का ऐसा नशा छाया कि उसने अपने आठ महीने के बच्चे को 2 लाख में बेच दिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला समेत 4 लोगों को पकड़ लिया गया।

नाबालिगों के साथ बलात्कार के मामलों में तेजी

केरल में 28 जुलाई को पांच साल की एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया। आरोपी असफाक आलम द्वारा 3 बजे रात को बच्ची का अपहरण करने के बाद बलात्कार कर उसे एक दलदली जगह पर फेंक दिया गया था। आरोपी द्वारा बच्ची को नशीला पदार्थ भी दिया गया था। केरल हाईकोर्ट द्वारा घटना के चार महीने बाद नवंबर में आलम को पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की पांच धाराओं के तहत 5 अलग-अलग आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

अंधविश्वास बना हत्या का कारण

अपराधों की वृद्धि का एक कारण अंधविश्वास भी रहा। देश के कई क्षेत्रों में अंधविश्वास के चलते कई वारदातों को अंजाम दिया गया। जिनमें से एक मामला बिहार के कटिहार जिले से 12 अक्टूबर को सामने आया। जिसमें 63 साल की बुगिया नामक दलित महिला को डायन बता कर धार दार चाकू से आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई।

108 बार कम्पास से हमला

नवंबर महीने की 24 तारीख को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि लड़ाई के दौरान कक्षा चार के छात्र पर उसके तीन सहपाठियों ने ज्योमेट्री कंपास से 108 बार हमला किया गया।

350 रुपए के लिए नाबालिग ने की हत्या

नवंबर में ही अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक घटना तेजी से वायरल हुई। यह वारदात 21 नवंबर की रात को दिल्ली की वेलकम इलाके की है। एक 16 साल के
नाबालिग ने 350 रुपए के लिए एक अनजान 18 वर्षीय नाबालिग की करीब 60 बार चाकू से वार कर हत्या कर दी जिसके बाद वो इस चीज का जश्न मनाता दिखा।

सुखदेव सिंह हत्याकांड:
राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी। सुखदेव सिंह श्यामनगर में अपने घर में थे। कुछ अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ कई गोलियां दागी जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।

गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड:
राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस गैंगस्टर कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। तभी कुछ बदमाश बस में घुसे और फायरिंग कर दी जिसमें कुलदीप की मौके पर मौत हो गई।

भीलवाड़ा का भट्टी कांड:
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में चौदह साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म मामला सामने आया। जिसमें हत्या कर शव को कोयले की भट्टी में जला दिया गया।

आरपीएफ जवान ने चार लोगों को उतारा मौत के घाट
इस साल हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं में से एक जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।

बीजेपी नेता सना खान की हत्या

महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान की हत्या का मामला भी मध्य प्रदेश में साल 2003 की आपराधिक घटनाओं की सुर्खियां बना। इस मामले में आरोपी पति भले ही गिरफ्तार हो गया है लेकिन उसका शव आज तक बरामद नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की नागपुर की पदाधिकारी सना खान की जबलपुर 2 अगस्त को हत्या कर दी गई थी।

रोंगटे खड़े कर देने वाली उज्जैन में मासूम से रेप
उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप के सनसनीखेज मामले ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। खून से सनी लड़की आधे-अधूरे कपड़ों में ढाई घंटे सड़कों में भटकती रही। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची 27 सितंबर 2023 को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर उज्जैन की तिरुपति ड्रीम्स कॉलोनी में घबराती हुई पैदल जाती दिखी।

चुनावी हिंसा में गई पार्षद की जान
मध्य प्रदेश में 2023 चुनावी साल था। इस दौरान छतरपुर जिले में एक कांग्रेसी पार्षद की चुनावी हिंसा में हत्या कर दी गई थी। पार्षद सलमान की हत्या के मामले में जमकर राजनीति हुई।

कर्नाटक में इंसानियत हुई शर्मसार
साल के अंतिम महीने में कर्नाटक में 11 दिसंबर को एक ऐसा मामला सामने आया जो इंसानियत को शर्मशार कर दे। राज्य के बेलगावी जिले में 42 वर्षीय महिला के बेटे द्वारा प्रेमिका को भगा ले जाने से स्थनीय आक्रोशित लोगों ने महिला को खंभे में बांध कर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। इस मामले का कर्नाटक हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को स्वतः संज्ञान लिया।

बचपन की सहपाठी को जलाया जिंदा
चेन्नई पुलिस ने 26 दिसंबर को एक ट्रांससेक्सुअल व्यक्ति को अपने बचपन की सहपाठी की बेरहमी से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है। ट्रांसमैन ने अपने बचपन की सहपाठी आर नंदिनी को उसके जन्मदिन के मौके पर सरप्राइज देने के बहाने जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति एक ट्रांस पुरुष है उसने अपने बचपन की सहपाठी आर नंदिनी को शादी के लिए तैयार नहीं होने चलते वीभत्स तरीके से जिंदा जला दिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD