Country

महाराष्ट्र में कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत 

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में इस आत्मघाती वायरस का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इसकी  रोकथाम  के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। बीते दिन की बात करें तो कोरोना की चपेट में आने से तीन  और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 85 कर्मियों की मौत हो चुकी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी  कि राज्य में अब तक कुल 6,400 पुलिसकर्मी इस संक्रमण  की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 5,100 पुलिसकर्मी को उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 150 अधिकारियों सहित 1,213 पुलिसकर्मियों का अलग -अलग  अस्पतालों  उपचार चल रहा है।

एक अधिकारी के मुताबिक मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले की 313 घटनाएं और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की 54 घटनाएं हुई हैं।उन्होंने कहा कि इन हमलों के संबंध में 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबाब में पुलिस ने धारा 188 के तहत 1,77,491 मामले दर्ज करके 30,452 लोगों को गिरफ्तार किया , साथ ही 91,805 वाहनों को जब्त किया गया।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 जुलाई  तक  10 लाख के पार पहुंच गई है।  कल यानी गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 34 हजार 956 कोरोना केस बढ़े और पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।   राहत की बात है कि 22 हजार 834 मरीज ठीक भी हुए। ये अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है।  स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल 10 लाख 3 हजार 832  केस हो गए हैं। कोरोना के अब 3,42,473 एक्टिव केस हैं, कोरोना महामारी से अब तक 25,602 मरीजों की मौत हो गई है और 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD