लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक दल ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। टीएमसी भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान लोकसभा चुनाव के लिए कर चुका है। हालांकि इनमें से कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने मनपसंद सीट से टिकट न मिलने पर नराजगी जाहिर की है। इन नामों में ,अर्जुन सिंह ,मौसम नूर , शांतनु सेन की नाम शामिल है। तृणमूल पार्टी पहले ही राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। खबरों के अनुसार मौसम नूर मालदा उत्तर से टिकट न मिलने से नाराज है। उनके कहने अनुसार उन्हें उम्मीद थी कि वो मालदा उत्तर से चुनाव लड़ेंगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले 2019 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गई थी,क्योकि हमारे परिवार के दो सदस्य चुनाव लड़ रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह पार्टी प्रमुख का फैसला है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। उनके अनुसार वो यहां से अपनी पार्टी की सैनिक के रूप में लड़ेंगी। तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा मालदा सीट से पूर्व पुलिस अधिकारी प्रसून बैनर्जी को टिकट दिया गया है । पूर्व राज्य सभा सांसद शांतनु सेन ,बर्धमान से नेता सुनील मंडल और अर्जुन सिंह भी अपनी नराजगी जाहिर कर चुके हैं। एक ओर जहां सिंह ने भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा वापसी कर ली है। वहीं मंडल का कहना है कि वह टीएमसी की आंतरिक राजनीतिक का शिकार हो गए हैं इसीलिए उन्हें टिकट नहीं मिला , उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे।
शांतनु सेन के कहने अनुसार उन्हें राज्य सभा नहीं भेजा गया लेकिन वह पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें डमडम क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद थी। हालांकि इस सीट से सांसद सॉगत रॉय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के नेता हुमायु कबीर भी बहरम पुर से टिकट न मिलने से खफा है।

