दुनिया भर में एक बार फिर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर डाउन हो गया है। ट्विटर यूजर्स आज (गुरुवार) सुबह से ही इसके डाउन होने की समस्या का सामना कर रहे हैं।
लाखों यूजर्स को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स की शिकायतें आ रही हैं कि आईडी लॉग इन करने के बाद भी ट्विटर सामान्य रूप से शुरू नहीं हो पा रहा है।
भारत में भी करोड़ों ट्विटर यूजर्स को आज सुबह लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि लॉगिन वाला खाता स्वचालित रूप से बंद हो गया था, फिर से लॉगिन करने का प्रयास करने पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद भी लॉगिन नहीं होता है।

ट्विटर न तो मोबाइल पर शुरू हो रहा है और न ही कंप्यूटर पर यह शुरू हो पा रहा है। आज सुबह लगभग 7 बजे से लाखों यूजर्स इस समस्या का सामना कर रहे हैं। आईडी में लॉग इन करने के बाद, ‘ ‘Something went wrong, but don’t fret — it’s not your fault. Let’s try again.” इस तरह का मैसेज आ रहा है और रिफ्रेश करने को कहा जा रहा है। उसके बाद भी खाता चालू नहीं हो पा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले कई बार ट्विटर डाउन हो चुका है।

