आम चुनाव 2024 का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे हाल ही में हुई शिवसेना (यूटीबी) की नासिक रैली में मंच पर बैठीं दिखीं। उनकी मौजूदगी के बाद चर्चा है कि क्या वे राजनीति में प्रवेश लेने जा रही हैं? क्या उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव में कोई बड़ा दांव खेल सकते हैं? ये ऐसे सवाल हैं जिन पर खूब चर्चा हो रही है। असल में शिवसेना के दो भागों में टूटने के बाद ठाकरे परिवार को एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा है कि रश्मि ठाकरे राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा सकती हैं, अगर रश्मि राजनीति में आती हैं तो निश्चित तौर पर यह एक बड़ा दांव हो सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जब ठाकरे को परिवार राजनीतिक विरासत के मोर्चे पर बड़ी चुनौती मिल रही है तब रश्मि ठाकरे क्यों पीछे रहना चाहेंगी? यहां तक कहा जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा है कि वे सीधे सक्रिय राजनीति में न आएं, लेकिन पार्टी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहें। गौरतलब है कि महाराष्ट्र को राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है। इस साल की शुरुआत में जहां लोकसभा चुनाव होंगे तो साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे। लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में ‘असली शिवसेना’ पर जनता की मुहर लगने की उम्मीद है।
बड़ा दांव खेल सकते हैं उद्धव

