आगामी लोकसभा और साल के अंत में प्रस्तावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमाने लगी है। इस बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया के सूत्रधार नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद चर्चा जोरों पर है कि अब महाराष्ट्र में शिवसेना (यूटीबी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के रूप में ‘इंडिया’ का एक और विकेट गिर सकता है। इस बात को हवा मिली हाल ही में एक जनसभा के दौरान उद्धव के बदलते सुरों से। उद्धव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं थे और न ही हैं। मोदी ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने शिवसेना के साथ संबंध जोड़ने का फैसला किया था। हम आपके साथ थे। शिवसेना आपके साथ थी, लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया। उद्धव के इस बयान के बाद चर्चा है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब शायद महाराष्ट्र में भी गठबंधन में फूट डलने वाली है और ठाकरे फिर से एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।
बदलने लगे उद्धव के सुर

