उत्तराखंड राज्य जो कि प्राकृतिक औषधियों से परिपूर्ण राज्य है। यहां जड़ी बूटियां फल सब्जी दालें किसी न किसी रूप से मनुष्य के शरीर में आयुर्वेदिक दवाई का कार्य करती हैं। इसी तरह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से लेकर शरीर की कई अन्य बीमारियों के लिए पहाड़ी हरड़ इन दिनों कोरोना काल में खूब डिमांड पर है, सांस लेने में तकलीफ और गले की परेशानियों सहित पेट की अन्य बीमारियों के काम में आने वाला हरड़ कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यूमिनिटी बढ़ाने और गले के संक्रमण को खत्म करने तथा शरीर को फुर्तीला बनाने के काम भी आ रहा है। इसका उपयोग करने वाले लोग और आयुर्वेदिक डॉक्टर भी इसे रामबाण इलाज मानते हैं। हरड़ को गौमूत्र समेत अनेक आयुर्वेदिक औषधीय को मिश्रण कर हल्द्वानी निवासी एचआर बहुगुणा द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जा रही है।


