फीफा वर्ल्ड से फुटबॉल के दो महानायकों लियोनल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीमें बाहर हो चुकी हैं। अर्जेंटीना के मैसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की विश्व कप से निराशाजनक विदाई के बीच फ्रांस के 19 साल के किलियन एमबापे नए स्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अब नए युवा खिलाड़ियों का समूह विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है, जो संभवतः आगे चलकर अगली पीढ़ी के वैश्विक स्टार बनेंगे।
फ्रांस के किशोर काइलियान एमबापे ने मैसी की मौजूदगी वाली अर्जेन्टीना के खिलाफ दो गोल दागकर अर्जेन्टीना को विश्व कप से बाहर कर दिया। अर्जेन्टीना को इस मैच में 4-3 से हराने में एमबापे ने अहम भूमिका निभाई और शीर्ष स्तर पर अपनी मौजूदगी की छाप छोड़ी।
एमबापे ने 19 साल की उम्र में वो हासिल कर लिया है जो रोनाल्डो और मैसी विश्व कप में हासिल नहीं कर पाए। एमबापे ने विश्व कप के नॉक ऑउट दौर में गोल दागे हैं जबकि रोनाल्डो और मैसी विश्व कप के नॉक ऑउट दौर में ऐसा नहीं कर पाए। एमबापे ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंतराल में दो गोलों की मदद से फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। मैसी की अर्जेंटीना को फ्रांस के हाथों और रोनाल्डो की पुर्तगाल को उरुग्वे के हाथों 1-2 से हारकर बाहर हो जाना पड़ा। जिससे इन दो दिग्गज फुटबॉलरों का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।


अब इनके राष्ट्रीय टीम के साथ करियर को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं। एमबापे 1958 में ब्राजील के महान पेले के बाद ऐसे दूसरे युवा खिलाडी बन गए हैं जिन्होंने नॉक ऑउट दौर में दो गोल दागे हैं। पेले ने 1958 के वर्ल्ड कप में स्वीडन के खिलाफ फाइनल मैच में दो गोल दागे थे। फ्रांस के इस युवा स्ट्राइकर की तुलना अभी से ब्राजील के पूर्व फॉरवर्ड रोनाल्डो से की जाने लगी है। एमबापे अब तक तीन गोल कर चुके हैं और उन्होंने फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ पहली पेनल्टी भी दिलाई थी। एमबापे पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियोना रोनाल्डो के बड़े फैन हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD