पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली। कोहली का यह एकदिवसीय क्रिकेट में 47 वां शतक था। जबकि टेस्ट क्रिकेट में 29 और टी-20 फॉर्मेट में 1 शतक है। कुल मिलाकर उनके नाम 77 शतक हो चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि क्या कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड 100 शतकों की बराबरी या उनसे ज्यादा शतक लगा पाएंगे?
पाकिस्तान की मेजबानी में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले से पहले बारिश शुरू हो गई थी। इस वजह से मैच शुरू होने में थोड़ी देरी हुई। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज श्रीलंका पर कहर बनकर टूट पड़े। श्रीलंका ने महज 12 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम ने कुछ और रन जोड़े और 50 के स्कोर तक टीम ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही। सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए वहीं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने उनका भरपूर साथ दिया। पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवरों में 23 देकर 1 विकेट लिया।
भारत की ओर से शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए तो ईशान किशन ने 18 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। इस तरह भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से शिकस्त देकर आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जहां भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया वहीं फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन खेल जगत में सबसे ज्यादा चर्चा भारत और पकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले की हो रही है। दरअसल इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट
कोहली शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 47वां शतक था। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए हैं। वहीं, सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थीं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि क्या कोहली क्रिकेट के भगवाग कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सौ शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी या उनसे ज्यादा का शतक लगा पाएंगे?
खेल विश्लेषकों का कहना है कि विराट 100 या इससे ज्यादा शतक बना पाएं इसके लिए जरूरी है कि वे अभी कुछ साल खेलना जारी रखें। विराट ने अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है, जिससे यह लगे कि वे क्रिकेट से दूर होने का मन बना रहे हैं। यानी अभी वे खेलना जारी रखेंगे, लेकिन कब तक जारी रखेंगे? फिटनेस के मामले में वे टीम इंडिया के कई यंग स्टार्स से बेहतर स्थिति में हैं। एशिया कप से पहले ही उन्होंने यो-यो टेस्ट में 17.2 स्कोर किया। रूतबा भी ऐसा है कि जब तक खुद रिटायरमेंट का फैसला न करें, उन्हें कोई बाहर नहीं कर सकता।
विराट कब तक खेलेंगे, इसका जवाब कुछ दिग्गजों के करियर ग्राफ से लगाने की कोशिश करें तो सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र तक भारत के लिए खेले। राहुल द्रविड़ 39 की उम्र तक खेले। महेंद्र सिंह धोनी 38 साल तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। अगर विराट भी इन दिग्गजों की राह पर जाते हैं तो वे 4 से 5 साल आराम से खेल सकते हैं। अब अगला सवाल यह उठता है कि 4 से 5 साल और खेलने की स्थिति में क्या वे 24 शतक और जमा पाएंगे। अभी उनके नाम 77 शतक हैं। सचिन ने 782 पारियों में 100 शतक लगाए हैं। विराट ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 561 पारियों में 77 शतक लगाए हैं। वह हर सेंचुरी के लिए औसतन 7.29 पारियां लेते हैं। इस हिसाब से 24 शतक के लिए उन्हें 175 पारियों की जरूरत है। 16 साल के करियर में कोहली ने हर साल औसतन 35 पारियां खेली हैं। यानी 175 पारियों के लिए उन्हें 5 साल और खेलना होगा जो बिल्कुल मुमकिन है कि वे 5 साल और खेल जाएंगे और इस स्पीड से 2028 के अंत तक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विराट कोहली दिसंबर 2019 से अगस्त 2022 तक कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके थे। फिर पिछले साल 8 सिंतबर को उन्होंने एशिया कप में ही टी-20 सेंचुरी लगाकर अपने शतकों का सूखा खत्म किया था। इसके बाद कोहली ने 11 सितंबर 2023 तक तीनों फॉर्मेट में 6 और शतक लगा दिए। पिछले 12 महीनों में कोहली ने 7 इंटरनेशनल शतक लगाए, इसके लिए उन्होंने 40 पारियां लीं। यानी उन्होंने औसतन 5.7 पारी में एक शतक लगाया। इस हिसाब से वह अगली 137 पारियों में 24 शतक लगा देंगे। कोहली हर साल औसतन 35 पारियां खेलना जारी रखें तो अगले 4 साल में 100 शतक लगा देंगे। यानी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि कोहली अगर अपनी 5 साल पुरानी फॉर्म में आ गए तो अगले 3 साल में ही शतकों की सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। विराट ने साल 2017 और 2018 मिलाकर 99 पारियों में ही 22 शतक जमा दिए थे। यानी हर 4.5 पारी में एक शतक। इस स्पीड से कोहली फिर शतक बनाने लगें तो 108 पारियों में ही वे 24 शतक और जमा देंगे। यानी 3 साल में 2026 तक विराट शतक सम्राट बन सकते हैं। पिछले 12 महीनों में कोहली जिस नए अंदाज से बैटिंग कर रहे हैं इससे पूरे संकेत मिलते हैं कि वे 2017-2018 वाली फॉर्म में लौट रहे हैं। अगले महीने वनडे विश्व कप भी है और कोहली बड़े टूर्नामेंट में परफॉर्म करने का मौका तो कभी चूकते ही नहीं हैं।
वहीं कुछ खेल पंडितों का मानना है कि विराट 100 शतकों का आंकड़ा पार करेंगे या नहीं, यह उनकी फॉर्म और फिटनेस के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर है कि वे ब्रेक कितना लेते हैं। पिछले कुछ सालों में विराट ने जमकर ब्रेक लिया है या ये कहें कि सीनियर होने के नाते उन्हें बहुत रेस्ट दिया गया है। 1 जनवरी 2020 से अब तक भारत ने 166 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट इनमें से सिर्फ 103 में खेले। 61 मैचों से नदारद रहे।
ऐसा नहीं था कि विराट अनफिट होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे। वे ब्रेक लेते थे और कई बार उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम भी दे दिया जाता था। अगर आगे के मैचों में भी विराट इसी तरह गायब रहेंगे तो फिर 100 शतक तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। हां, अगर वे टी-20 मैच कम खेले तो भी काम चल सकता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 107 पारियों में सिर्फ एक शतक जमाया है। उन्हें वनडे और टेस्ट मैचों से ब्रेक लेने से बचना होगा, क्योंकि उनके 76 शतक इन्हीं 2 फॉर्मेट में आए हैं।
विराट ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन बनाए। इनमें उन्होंने 68 रन दौड़कर बनाए। इनमें 15 डबल और 38 सिंगल शामिल हैं। यानी उनकी फिटनेस किसी भी तरह से कम नहीं है। कोहली ने क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 47वां वनडे शतक लगाया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 47वां शतक 435 वीं पारी में जमाया था, जबकि कोहली ने 267वीं पारी में ही ये कर दिखाया है।
सचिन-कोहली से काफी पीछे रोहित
तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30 शतक लगाए हैं। पोंटिंग संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने 445 मैच में 28 शतक लगाए हैं।

