दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बुधवार को विश्व स्वास्थय संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने जिनेवा में यह जानकारी दी कि COVID-19 को पेनडेमिक यानी महामारी कहा जाता है।
इसके तेजी से फैलने और इसका प्रभाव न रोक पाने को लेकर भी उन्होंने गहरी चिंता जताई। उन्होंने आगे कहा कि महज दो हफ्तों में ही चीन के बाहर इस वायरस के संक्रमण में 13 गुना इजाफा हुआ है।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि महामारी के रूप में या दुनिया के दूसरे देशो में तेजी से फैल रही बीमारी के रूप में दर्शाने का मतलब यह नहीं कि डब्लूएचओ अपनी सलाह बदल रहा है। इस पर चिंता जाहिर करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि देशों को इस वायरस से लड़ने के लिए तत्काल और आक्रामक कदम उठाए जाने की जरूरत है।
Today’s declaration of a #COVID19 pandemic is a call to action – for everyone, everywhere.
It’s also a call for responsibility & solidarity – as nations united and as people united.
As we fight the virus, we cannot let fear go viral.
Let’s overcome this common threat together. pic.twitter.com/upAda4Lvzy
— António Guterres (@antonioguterres) March 11, 2020
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि कई देशों ने कोरोना वायरस का नियंत्रित कर यह दिखा दिया है कि इस वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है। वायरस के कहर को झेल रहे कई देशों के लिए यह एक चुनौती नहीं है कि क्या वे ऐसा कर सकते हैं। चुनौती तो यह है कि क्या वे करेंगे?
गौरतलब है कि बीते दिनों भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम गैबरेयेसस ने कहा था कि वायरस के फैलने और इसके प्रभाव का जोखिम वैश्विक स्तर पर बेहद ज्यादा हो गया है। इस वायरस का खतरा जितना बड़ा है। उसे देखते हुए विश्व समुदाय उतना तैयार नहीं है जितना की चीन।
WHO के मुताबिक, चीन ने जितनी सावधानियां बरतीं विश्व समुदाय उस तरह से तैयार नहीं है। साल 2009 के बाद नए कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है। उस समय इन्फ्लुएंजा वायरस से लाखो लोग संक्रमित हो गए थे।
एपिडेमिक और पैनडेमिक में अंतर
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लॉरेंस ओ गॉस्टिन के मुताबिक, किसी खास देश या क्षेत्र विशेष में फैली बीमारी को एपिडेमिक कहा जाता है। जबकि दुनिया के अधिकतर हिस्सों में फैलने के बाद इसे पैनडेमिक करार दिया जाता है।
इसी बीच भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। यह प्रतिबंध 13 मार्च, 2020 से ही लागू हो जायेगा। फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगा दी है।
All existing visas, except diplomatic, official, UN/International Organizations, employment, project visas, stand suspended till 15th April 2020. This will come into effect from 1200 GMT on 13th March 2020 at the port of departure. 2/n pic.twitter.com/QsvouIDDd3
— PIB India (@PIB_India) March 11, 2020
इससे पहले चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली पर भी ऐसी ही रोक लगाई गई थी। सरकार की ओर से सलाह दी गई है कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि गैरजरूरी विदेशी यात्राएं करने से बचें। साथ ही अगर चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में जो भी भारतीय या विदेशी यात्री 15 फरवरी तक रहे हों, उन्हें भारत आने पर कम से कम 14 दिन के लिए अलग मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।
4. All incoming travelers, including Indians, arriving from or having visited China,Italy,Iran,Republic of Korea, France, Spain & Germany after 15th Feb, 2020 shall be quarantined for a minimum period of 14 days.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 11, 2020
ट्रंप ने यूरोप पर लगाए यात्रा प्रतिबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी वायरस से बचाव के लिए यूरोप पर नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है। ट्रंप ने एक टीवी चैनल पर अपने संबोधन में कहा कि यूरोप की सभी यात्रा अगले 30 दिनों के लिए निलंबित कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मजबूत लेकिन आवश्यक’ प्रतिबंध ब्रिटेन पर लागू नहीं होंगे, जहां अभी तक इस वायरस के 460 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
After consulting with top gov health professionals, @realDonaldTrump has decided to take strong but necessary actions to protect all Americans against #Coronavirus. To keep new cases from entering, we will suspend ALL travel from Europe to the United States for the next 30 days.
— Kayleigh McEnany 45 Archived (@PressSec45) March 12, 2020
इस बीच ट्रंप ने कहा, “इस वायरस से जुड़े नए मामलों को हमारे देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए हम अगले 30 दिनों के लिए यूरोप से अमेरिका की सभी यात्रा को निलंबित कर देंगे। नए नियम शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगे।”
The Media should view this as a time of unity and strength. We have a common enemy, actually, an enemy of the World, the CoronaVirus. We must beat it as quickly and safely as possible. There is nothing more important to me than the life & safety of the United States!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 11, 2020
ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए लोगों का आश्वासन देते हुए लिखा कि मीडिया को इसे एकता और ताकत के समय के रूप में देखना चाहिए। हमारे पास एक आम दुश्मन है, दुनिया का दुश्मन, कोरोना वायरस। हमें इसे जल्दी और सुरक्षित रूप से हरा देना चाहिए। अमेरिकी नागरिकों के जीवन और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए कुछ भी नहीं है।

