sport

कौन बनेगा चैम्पियंस का चैम्पियन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चैम्पियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद फिर से वापसी हो गई है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस खिताब को अपने नाम करने के लिए सभी आठों टीमें मैदान में पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में एक ओर जहां पाकिस्तान खिताब का बचाव करने के लिए दुनिया की सात बेहतरीन टीमों के खिलाफ मुकाबला करेगा, वहीं अभी से मीडिया और सोशल मीडिया में कयास लगाए जाने लगे हैं कि 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी का चैम्पियन कौन बनेगा? कई खेल समीक्षक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस सवाल को लेकर भविष्यवाणी कर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया को खिताबी दावेदार मान रहे हैं तो कुछ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की आठ साल यानी 2017 के बाद वापसी हो गई है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है, इसलिए उसके मैच दुबई में खेले जाएंगे। इस खिताब को अपने नाम करने के लिए सभी आठों टीमें मैदान में पसीना बहा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम तीन ग्रुप लीग मैच खेलेगी और दोनों ग्रुपों की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान। इसके लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

ऐसे में एक ओर जहां मेजबान ौर मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान खिताब का बचाव करने के लिए दुनिया की सात बेहतरीन टीमों के खिलाफ मुकाबला करेगा, वहीं अभी से मीडिया और सोशल मीडिया में कयास लगाए जाने लगे हैं कि 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी का चैम्पियन कौन बनेगा? कई खेल समीक्षक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस सवाल को लेकर भविष्यवाणी कर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया को खिताबी दावेदार मान रहे हैं तो कुछ पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को। दावेदारों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। हालांकि बाकी की टीमें भी कम नहीं हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला हो सकता है। बकौल हुसैन ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हर चीज जीत ली है। हालांकि उन्होंने टी-20 विश्वकप 2024 नहीं जीता। मैं फिर से इन दोनों के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहा हूं। वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान को भी दावेदार माना जा रहा है।

सबसे बड़ा दावेदार है पाकिस्तान

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का कहना है कि पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और ये सबसे बड़ी दावेदार होगी। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि फेवरेट का टैग घरेलू टीम पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी टीम को उसके घरेलू हालात में हराना आसान नहीं है। इसका उदाहरणा भारत है। भारत वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जरूर हार गया था लेकिन उससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दस मैच जीते थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर ने भविष्यवाणी की है कि वे अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत को जीत का प्रबल दावेदार के रूप में देखते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान के काफी चांस दिख रहे हैं। क्योंकि जिस प्रकार हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में सीरीज हराई थी उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब बचा लेगा।

भारत की दावेदारी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। उम्मीद के मुताबिक टीम में बहुत बदलाव नहीं हुए हैं। टीम में रोहित शर्मा के अलावा सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, के.एल. राहुल शामिल हैं, वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा भी अब अपनी लय में लौट चुके हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से रोहित शर्मा ने सिर्फ 6 वनडे खेले हैं। रोहित शर्मा पर टीम को वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप की तरह फ्रंट से लीड करना होगा और चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा कि ‘हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना हमेशा एक सपना होता है। हम एक और सपने की ओर बढ़ेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे।’ हम वानखेड़े में फिर से ट्रॉफी लाने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के आंकड़े
भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होना है। चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का 5 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों टीमें पहली बार 2004 में आमने-सामने हुई थीं। तब पाकिस्तान ने 3 विकेट से भारतीय टीम को हराया था। उसके बाद से दोनों टीमें 5 बार आमने सामने हुईं और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते, जबकि भारत को सिर्फ 2 बार सफलता मिली। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था और उस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला भी इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जहां सरफराज की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

क्या धोनी वाला कमाल करेंगे रोहित
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में चैम्पियन बनते-बनते रह गई थी। उसे पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। लंदन के ओवल मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में खिताब अपने नाम किया था। उस समय महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। अगर भारत इस बार चैम्पियन बनता है तो धोनी के बाद रोहित टीम को चैम्पियन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

इतिहास रचना चाहेगी अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें भी इस बार प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खेल विश्लेषकों का कहना है कि अफ्रीका के 2025 का चैम्पियन बनने के कई कारण हैं। अगर उसकी बैटिंग ऑर्डर को देखें तो इस टीम में कई सारे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टॉप ऑर्डर में टेम्बा बावुमा और एडेन मार्करम हैं। इसके बाद रेसी वेन डर डुसेन, त्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। जब तक आप इन सभी बल्लेबाजों को आउट नहीं करेंगे तब तक आपकी जीत सुनिश्चित नहीं होगी।

ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम विरोधी गेंदबाजी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, वहीं टीम के पास गेंदबाजी में भी काफी पैनापन है। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्ज और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ी टीम के पास हैं तो इसके अलावा लुंगी एन्गिडी और वियान मुल्डर जैसे खिलाड़ियों को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजी में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ी हैं। इन सभी के पास काफी अनुभव भी है जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है। यही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-24 के फाइनल से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। ऐसा लगता है कि अब दक्षिण अफ्रीका अपने ऊपर से चोकर्स का टैग हटा रही है। इसकी वजह यह है कि वो लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और इसके बाद टेस्ट में बेहतर करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी क्वालिफाई कर लिया है। उन्हें अब अपने ऊपर यकीन हो गया होगा कि वो किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर उसे जीत सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD