केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में 10 फीसदी वृद्धि का एलान किया। इस कदम से सीएनजी महंगी होगी और बिजली, यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ेगी। प्राकृतिक गैस के ज्यादातर घरेलू उत्पादकों को अभी 3.06 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) का मूल्य मिल रहा है। एक अक्तूबर से यह 3.36 डॉलर प्रति इकाई हो जाएगा।