परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता असफल होने के बाद अब उत्तर कोरिया ने कड़ा रुख अपनाने का फैसला लिया है। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु चर्चाओं पर बने गतिरोध के बीच दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा है कि पड़ोसी उत्तर -कोरिया ने गुरुवार को कम से कम एक प्रोजेक्टाइल मिसाइल को दागा है।
सियोल के संयुक्त सेना प्रमुख ने एक वक्तव्य में कहा कि इस मिसाइल को समुद्र के ऊपर से पूर्व दिशा में दागा गया है ।