उत्तराखण्ड भाजपा नेताओं के बीच इन दिनों एक ही मुद्दा चर्चा में रहता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी नेताओं को कब सरकारी उपक्रमों और समितियों में एडजस्ट करेंगे? धामी सरकार अपना ढाई बरस का कार्यकाल इस वर्ष मार्च में पूरा कर लेगी। बीते ढाई वर्षों में मुख्यमंत्री ने कुछेक महत्वपूर्ण पदों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया जरूर, बहुत सारे पदों पर अभी तक उन्होंने नियुक्तियां नहीं की है। इन्हीं पदों पर नजर गड़ाए नेताओं के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। हालांकि देहरादून के सत्ता गलियारों में चल रही चर्चा अनुसार अब मुख्यमंत्री कभी भी इन पदों को भरने का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन पार्टी नेता इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं। ऐसे नेताओं की मानें तो सीएम धामी बीच-बीच में इस प्रकार के इशारे करते रहे हैं ताकि नेताओं के सब्र को छलकने से रोका जा सके किंतु असल में वे लाॅलीपाॅप दिखाते जरूर हैं, देते नहीं हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो यदि सीएम ने इस विषयक जल्द फैसला नहीं लिया तो नाराज भाजपाइयों में से कुछ केंद्रीय नेताओं से गुहार लगाने का मन बना रहे हैं।
कब बंटेंगी बत्ती बोलो?
