संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यदि पाकिस्तान अगले सप्ताह होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में कश्मीर मामला उठाकर अपना स्तर ‘नीचे गिराता’ है तो भारत का स्तर और ऊंचा उठेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने की बात कही है.