Sargosian / Chuckles

क्या घर वापसी करेंगे अजित पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों में गठजोड़ की रणनीति जोरों पर है। खासकर अजित पवार के अपने चाचा शरद पवार और चचेरी बहन सुप्रिया सुले के प्रति सद्भाव, आत्मीयता और सम्मान दिखाने के कई मायने निकाले रहे हैं। असल में अजित ने शरद पवार को अपने परिवार का मुखिया बताया है और यह भी कहा है कि बारामती लोकसभा सीट पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को लड़ाना उनका एक गलत फैसला था। उनके इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि महायुति सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार क्या फिर से घर वापसी करना चाहते हैं? आखिर उनका एजेंडा क्या है?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अगर वे फिर से घर वापसी करते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, बल्कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह आश्चर्य की बात होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा का एक खेमा अजित को पसंद नहीं करता है। कई लोग सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि अजित पवार के साथ तालमेल से भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ। तभी उनको गठबंधन से हटाने की तैयारी भी चलने की खबर भी है। बहरहाल, राजनीति में जो दिखाई देता है वह हमेशा होता नहीं है। जो होता है वह दिखाई नहीं देता है। इसलिए अजित पवार की स्थिति को दूसरी तरह से भी देखने की जरूरत है। उनको भी पता है कि संघ और भाजपा का एक खेमा उनको पसंद नहीं करता है और गठबंधन से बाहर कराना चाहता है। उनको यह भी पता है कि इस बहाने उनको विधानसभा चुनाव में कम सीटों का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है। इसलिए उन्होंने पहले ही दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने भाजपा को यह मैसेज दे दिया है कि अगर उनको अपनी पसंद के हिसाब से सीटें नहीं मिलती हैं तो वे गठबंधन छोड़ कर चाचा के साथ जा सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD