यरवदा सेंट्रल जेल के SP यू.टी. पवार ने बताया, “यरवदा जेल के भीतर आज सुबह दो कैदियों में झगड़ा हो गया. दोनों कैदी IPC की धारा 302 तहत दर्ज केस में अंडर ट्रायल हैं. दोनों में से एक आरोपी ज़ख्मी हुआ है, और उसे इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.