Country

यूपी का किला बचाने खुद उतरेंगे मोदी

 

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें यानी अंतिम चरण में  8 राज्यों की 59 सीटों के लिए सभी दलों ने ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ की तर्ज पर कमर कस ली है। भाजपा के सामने जहां पुराना प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सामने भाजपा की ताकत घटाकर उसे सत्ता से दूर रखने की है । बीते चुनावों में इनमें से प्रभाव वाले छह राज्यों की 37 में से 35 (जदयू की 1 सीट समेत) सीटें जीतकर  राजग ने चुनावी बाजी अपने नाम की थी।

जहां तक भाजपा का सवाल है ,तो उसकी चिंता यही प्रभाव वाले राज्य हैं। बीते चुनाव में पार्टी की यूपी की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की सभी 4, चंडीगढ़ की इकलौती, मध्यप्रदेश की सभी 8, झारखंड की 3 में से 1, बिहार की 8 में से 7 (जदयू की 1 सीट छोड़ कर) सीटों पर कब्जा जमाया था। राजग को पंजाब की 13 में से 5 (4 सहयोगी अकाली दल) की सीटें हाथ आईं थीं,जबकि पश्चिम बंगाल की सभी 13 सीटों पर टीएमसी ने कब्जा जमाया था।
अब यूपी समेत अपने प्रभाव वाले सभी राज्यों में पार्टी का किला बचाने खुद पीएम मोदी मैदान में होंगे। इस कड़ी में पीएम यूपी में अंतिम चरण के लिए 6 रैलियों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी डेरा डालेंगे। इसके अलावा पीएम मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब पर भी अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। खासतौर से पश्चिम बंगाल में भाजपा को अपनी सीटें बढ़ने का अनुमान है।  अंतिम चरण में पीएम की रैलियां इस हिसाब से कराई जाएंगी, जिससे सभी संसदीय क्षेत्र कवर हो जाएं।

दूसरी तरफ  कांग्रेस के सामने भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए पूर्वी यूपी और स्वशासित  राज्य मध्यप्रदेश, पंजाब में बेहतर प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पार्टी का बीते चुनाव में यूपी और मध्यप्रदेश की इन सीटों पर खाता भी नहीं खुला था। हालांकि पंजाब में उसे 4 सीटें मिली थीं। पार्टी को स्वशासित राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर यह सिद्ध करना है कि विधानसभा में उसे मिली जीत महज संयोग नहीं था।
प. बंगाल की 9 सीटें सत्तारूढ़ टीएमसी के लिए भी जीवन-मरण का सवाल है। बीते चुनाव में उसने सभी सीटें जीती थीं। इस बार भाजपा कड़ी टक्कर दे रही है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी पुराना प्रदर्शन दोहराती हैं , तो केंद्र की राजनीति में उनका रुतबा बढ़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD