कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के लिए प्रशासन ने इजाजत दे दी है. इससे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से परमिशन नहीं मिल पा रही थी.लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन दक्षिण को साधने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे, उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रह सकती हैं. राहुल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, केरल की वायनाड और यूपी का अमेठी. कांग्रेस की तैयारी इस नामांकन को मेगा शो बनाने की हैं.