Sargosian / Chuckles

हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका?

उत्तराखण्ड में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की वीआईपी सीट हरिद्वार की हो रही है। कांग्रेस का एक खेमा प्रियंका गांधी वाड्रा को हरिद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहा है। इसके पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि इस सीट से प्रियंका को लड़ाने के बाद किसी तरह का विवाद नहीं होगा और सब एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। अभी तक हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की दावेदारी सामने आ चुकी है। दोनों ही इस सीट से प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रियंका का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्षों की बैठक में कुछ पदाधिकारियों ने प्रियंका को हरिद्वार सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठाई थी। माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी अपने स्तर पर लोकसभा क्षेत्रों में सर्वे कराएगी। इसके बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कांग्रेस इस बार चुनाव में किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। पार्टी उसी प्रत्याशी पर दांव खेलना चाहेगी जो जीत दिला सके। समीकरण के हिसाब से यहां पर कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस सीट पर देहात में कांग्रेस और अन्य दलों का मजबूत वोट बैंक है जो कांग्रेस को चुनाव में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर कोई बड़ा चेहरा या गांधी परिवार का सदस्य इस सीट से चुनाव लड़े तो काफी सकारात्मक माहौल बन सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD