नई दिल्ली। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा और अभ्यास की तैयारियों को देखते हुए शर्तों के साथ 18 जनवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। अब 10वीं तथा 12वीं के छात्र- अभिभावकों की अनुमति से स्कूल खोले जा रहे हैं। उत्तरी तथा पूर्वी दिल्ली निगम के 14 हजार शिक्षकों ने पांच माह से तनख्वाह न मिलने के चलते अट्ठारह जनवरी से ऑनलाइन शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया। शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली निगम के नौ हजार तथा पूर्वी निगम के सात हजार शिक्षक कोरोना काल से ही लाखों बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते आ रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से सावधनियां बरतने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए उन्हें खोलने का निर्णय लिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्कूल को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। बोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि बच्चे कोरोना से बचाव को लेकर तैयार रहें। स्कूलों को सरकारी और निजी, शिक्षा निदेशालय की ओर से तय दिशा-निर्देशों और मानकों का पालन करना जरूरी है।