world

रूस में हुई परमाणु दुर्घटना,पाँच वैज्ञानिकों की मौत

रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में बयान जारी कर सूचना दी गयी कि रूस के सुदूर उत्तरी क्षेत्र के एक सैन्य ठिकाने पर उपकरणों के परीक्षण के दौरान हुए धमाके में पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गयी साथ ही धमाके से घटनास्थल पर परमाणु रेडिएशन फैलने की भी खबर है। रुसी सरकार के एक अधिकारी द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि धमाके के बाद सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन स्तर सामान्य से 20 गुना ऊपर पहुँच गया है। हालाँकि दवा किया जा रहा है कीं 40 मिनट बाद ही हालत को काबू में कर लिया गया था। मेडिकल टीम द्वारा केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी लोगो को टेस्ट साइट से बाहर निकल लिया गया है।

रूस की न्यूक्लियर कंपनी रोसातोम के मुताबिक, वैज्ञानिक रॉकेट के लिक्विड प्रोपेलेंट इंजन का परीक्षण कर रहे थी उसी दौरान रॉकेट में धमाका हुआ। जिस समय ये धमाका हुआ उस वक्त वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपुल्शन सिस्टम को चलाने का प्रयास कर रहे थे। धमाका इतना तेज था कि टेस्ट साइट को काफी नुकसान हुआ है।टेस्टिंग साइट के पास रहने वाले आर्खनगेल्सक और सेवेरोद्विंस्क शहर के लोग रेडिएशन को लेकर काफी डरे हुए है। गौरतलब है कि रूस में एक हफ्ते से ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले साइबेरिया स्थित हथियारों के गोदाम में आग लग जाने से भी काफी नुकसान हुआ था। हथियारों के गोदाम में आग लगने से कई धमाके हुए, जिससे शहर के लोग काफी डर गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD