Country

पीएम मोदी :जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसे इज्जत से देखती है

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं। पीएम मोदी वहां अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को लेकर अभिनंदन समारोह आयोजित किया था।  इस समारोह में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और विश्व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिये भारत से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद करता है।’’  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ थे। अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का कद विश्व स्तर पर बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है। एक बदलाव का अनुभव कर सकते हैं। दुनिया यह देख सकती है कि विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे और स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया। 

 पीएम मोदी ने कहा, “आप लोग जानते हैं कि आज भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ रही है। भारत के प्रति स्वीकृति और सम्मान से सहज अनुभव आता है। विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है।”

उन्होंने कहा कि “आज भारत के पासपोर्ट कि ताकत बढ़ गई है। आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसे इज्जत के साथ देखती है। मैं यूएन में जितने भी समारोह में गया, हर समारोह में हाउडी मोदी से शुरुआत हुई।”

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि हाउडी मोदी क्या था, कैसा था, कहां था। हर कोई उसका गुणगान कर रहा था। विश्व भर में फैले हुए भारत के हमारे भाइयों-बहनों का हौसला बदलते हुए हिंदुस्तान ने बुलंद किया है।”हिंदुस्तान की गरिमा ने उनकी गरिमा को बढ़ाया है इसलिए दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले भाइयों-बहनों की प्रतिष्ठा को चार चांद लग गए हैं।”

इसके बाद पीएम बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच चुके हैं. यहां वो थोड़ी देर में लोगों को संबोधित करेंगे.जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  साबरमती आश्रम पहुंचे, तो उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने बापू के चरखे को भी देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बापू से जुड़ी चीजों को भी। देखा  साथ ही बापू पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया, वो वहां पर बच्चों से मिले. पीएम मोदी साबरमती आश्रम में मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यूएन में गर्व के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती  मनाई गई और उनको श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कल थे, महात्मा गांधी आज हैं और गांधी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी रहेंगे,इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है , कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है,मैं आज बापू की धरती से, उनकी प्रेरणा स्थली, संकल्प स्थली से पूरे विश्व को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. यहां आने से पहले मैं साबरमती आश्रम गया  अपने जीवन काल में मुझे वहां अनेक बार जाने का अवसर मिलाहै , हर बार मुझे वहां पूज्य बापू के सानिध्य का ऐहसास हुआ लेकिन आज मुझे वहां एक नई ऊर्जा भी मिली ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD