टीवी जगत का सबसे मशहूर शो ‘नागिन’ जल्दी ही चौथा सीजन लेकर आ रहा है| तीन सुपरहिट सीज़न देने के बाद अब चौथा सीजन आ रहा है| चौथे सीजन के टीचर को भी जारी कर दिया गया| टीचर में नई नागिन का चेहरा नहीं देख पा रहा है लेकिन टीजर देखने ने काफी रोचक लग रहा है| नागिन इस बार नई रोमांस एक्शन और बदले की कहानी के साथ फिर से टीवी पर धमाकेदार एंट्री मारने वाला है|
https://www.instagram.com/p/B3AFOV-A1XG/?utm_source=ig_web_copy_link
शो के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि यह बाकी तीनो सीजन से कहीं ज्यादा खतरनाक और डरावना शो होने वाला है| प्रोमो वीडियो में बताया है कि इस बार ऐसी नागिन की कहानी दिखाई जाएगी जो किस्मत के चलते एक दूसरे के साथ ही रहने वाली है| दो नागिने एक साथ किसी जंगल में दिखाई पड़ रही हैं वहीं शिवलिंग की पूजा भी करती दिख रही हैं| दोनों नागिन शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं और अचानक नागमणि प्रकट हो जाती है|
शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस बार शो में नए चेहरे को लॉन्च किया है| शो बहुत जल्द कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा|