सेंट्रल अमरीका के एक देश ‘पनामा’ में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। पर आप कहेंगे इसमें नई ख़बर क्या है,कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन तो दुनिया भर में कई देशों में है। भारत में भी है। लेकिन पनामा का लॉकडाउन किसी भी दूसरे देश की तुलना में थोड़ा हटकर है।
पनामा में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक एक हज़ार के क़रीब मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए यहां लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
पनामा में लॉकडाउन तो है लेकिन लोग ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी के लिए बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उसके लिए जेंडर आधारित शर्तें हैं। मसलन, यहां सप्ताह के कुछ दिन महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं और कुछ दिन पुरुषों के लिए।
महिलाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए घर से बाहर निकल सकती हैं। पुरुषों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार का दिन तय है जबकि रविवार को किसी के भी बाहर निकलने पर प्रतिबंध है।
इसलिए यहां का लॉकडाउन साधारण नहीं बल्कि जेंडर आधारित है।