Country

दुजाना के सैकड़ों लोगों का कमिश्नरी घेराव,मौत की जांच के आदेश

ग्रेटर नोएडा के दुजाना गांव निवासी मनोज नागर ( 24 ) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के 7 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से परिजनों के साथ ही ग्रामीणों का आक्रोश आज चरम पर था। मृतक मनोज के परिजन बादलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पिछले सात दिनों से दर-दर भटक रहे थे।

यही नहीं बल्कि 3 दिन पूर्व सैकड़ों ग्रामीण सूरजपुर स्थित एसीपी ऑफिस पहुंचे थे। जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन मिला था। लेकिन उसके बावजूद भी बादलपुर कोतवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करने पर ग्रामीण आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस जा पहुंचे।

जहां सैकड़ों लोगों ने कमिश्नर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। कमिश्नर ऑफिस का गेट बंद होने के कारण गेट खुलवाने को पुलिस और ग्रामीणों में गहमागहमी हुई। महिलाओं ने गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन कर दिया । जिसके बाद गांव के लोगों को कमिश्नर ऑफिस बुलाया गया ।

कमिश्नर कार्यालय में बातचीत के लिए गए दुजाना निवासी मास्टर मौजी राम नागर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मृतक मनोज नागर की रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच थाना दादरी के इंस्पेक्टर को सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि गत 23 जुलाई को कल्दा नहर में दुजाना के 24 वर्षीय युवक मनोज नागर की डेड बॉडी बरामद की गई थी। तब पुलिस के द्वारा कहा गया कि मनोज की नहर में डूबने से मौत हुई है। पुलिस के समक्ष मनोज के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की ।

मृतक मनोज के परिजनों के अनुसार मनोज की हत्या की गई है। जिसमें दुजाना गांव के तीन लोगों के साथ ही घाट पांचली ( मेरठ ) तीन लोगों सहित छह आरोपियों पर परिजन हत्या की नामजद रिपोर्ट कराना चाहते हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार के पुलिस पहले कहती रही कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी।

लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें कहा गया कि मौत पानी में डूबने से हुई है, इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने बादलपुर कोतवाल पटनीश कुमार पर रिश्वत लेकर सदिग्ध लोगों को छोडने का भी आरोप लगाया है।

3 दिन पहले सैकड़ों ग्रामीण सूरजपुर स्थित एसीपी ऑफिस भी पहुंचे थे। वहां से उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन पाकर जब मृतक के परिजन कोतवाली बादलपुर गए तो बादलपुर कोतवाल पटनीश कुमार ने कहा कि वह तब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे जब तक की बिसरा रिपोर्ट नहीं आ जाएगी।

इसके बाद ग्रामीण आज सैकड़ों की तादात में कमिश्नर ऑफिस गए थे । जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन देखना यह होगा कि क्या कमिश्नर के आदेश के बाद भी रिपोर्ट दर्ज होगी या एसीपी की तरह ही यह भी सिर्फ कोरा आश्वासन बनकर रह जाएगा ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD