ऐसे समय में जब दुनिया भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, वहीं कई चिकित्सक टीकों के विकास पर अब भी शोध में लगे हुए हैं, इसी बीच अब अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने कोरोना से बचाव के लिए एक टेबलेट विकसित की है। इस टेबलेट पर परीक्षण शुरू हो गए हैं और परिणाम संतोषजनक बताए जा रहे हैं।
कई लोग कोरोना वैक्सीन के बारे में अभी भी भ्रमित हैं। ऐसे में टेबलेट निश्चित रूप से ऐसे मामलों में यह उपयोगी साबित होगी। माइकल पिलस्टन, मुख्य वैज्ञानिक और ग्लोबल रिसर्च के अध्यक्ष, ने कहा कि टेबलेट को चिकित्सा के परामर्श से लिया जा सकता है। यह गोली SARS COV-2-3CL के समान है।
सैनिटाइजर का कर रहें है इस्तेमाल, तो जरूर पढ़ें यह खबर
टेबलेट का उपयोग कोविड-19 के इलाज और भविष्य में कोरोना रोगी को रोकने के लिए किया जा सकता है। इस गोली का कोड नाम PF-07321332 है और कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी इस गोली का उपयोग किया जा सकता है। इसलिए, टीकाकरण के साथ एक और दवा उपलब्ध होगी।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए Pfizer-Biontech ने जो वैक्सीन बनाई है, वह 95 प्रतिशत तक प्रभावी है और कई देश टीकाकरण में इस वैक्सीन का उपयोग कर रहे हैं।