world

चीन में रहस्यमयी बीमारी की दस्तक

चीन अभी कोरोना महामारी के दौर से उबर भी नहीं पाया था कि एक नए खतरे ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है । चीन में इस समय निमोनिया तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर स्कूली बच्चे इस रहस्यमयी निमोनिया का शिकार हो रहे हैं। हालात वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे कोरोना के शुरुआती दिनों में थे। मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई हैं। इस बीमारी से प्रभावित बच्चों में फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार के साथ असामान्य लक्षण विकसित हुए हैं।

 

चीन के बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल की हालत भी खराब हो गई है। मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के कारण ज्यादातर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

https://twitter.com/DrEricDing/status/1727366255743471951

वहीं इस बीमारी की जानकारी मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ ) ने इस पर रिपोर्ट तलब की है। इसके मुताबिक अस्पताल में जो बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए हैं उन्हें सांस लेने में समस्या आ रही है। अस्पताल बच्चों से खचाखच भरे हुए हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चीनी अधिकारियों ने 12 नवंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में रहस्यमय बीमारी का खुलासा किया। डब्लूएचओ ने इन्फ्लूएंजा, SARS-CoV-2 (वह वायरस जो COVID-19 का कारण बनता है), बच्चों को प्रभावित करने वाले RSV और माइकोप्लाज्मा निमोनिया पर रिपोर्ट मांगी है।

 

संक्रामक रोग के प्रकोप पर वैश्विक रिपोर्टिंग एजेंसी PROMED ने बच्चों में इस रहस्यमय निमोनिया के बारे में सचेत किया था। इससे पहले प्रोमेड द्वारा कोरोना महामारी को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। इस बीमारी से बच्चे ही नहीं कुछ शिक्षक भी इस बीमारी से संक्रमित हैं। स्कूल मुख्य रूप से प्रभावित हैं। इस बीच महामारी विशेषज्ञ एरिक-फिगेल-डिंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अस्पतालों का एक वीडियो साझा किया और लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी।

 

यह भी पढ़ें : अब अमेरिका से आएगी नई वैश्विक महामारी !

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD