world

कर्मचारियों के मोबाइल से टिक टॉक हटाने संबंधी मेल को लेकर अमेजन ने दी सफाई

कर्मचारियों के मोबाइल से टिकटॉक हटाने संबंधी मेल को लेकर अमेजन ने दी सफाई

अमेजन ने अपने कर्मचारियों के मोबाइल से टिक टॉक हटाने संबंधी ईमेल को लेकर सफाई दी है। कर्मचारियों को अपने फोन से वीडियो ऐप टिक टॉक हटाने संबंधी एक आंतरिक ईमेल भेजे जाने के करीब पांच घंटे बाद अमेजन ने सफाई देते हुए कहा है कि यह एक गलती से भेजे गए थे।

मीडिया को मेल करके अमेजन ने बताया, ”आज सुबह कुछ कर्मचारियों को गलती से ईमेल भेजे गए। टिक टॉक के संबंध में फिलहाल हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।” हालांकि, प्रवक्ता जासी एंडरसन ने पूरी घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

कर्मचारियों से कंपनी ने अपने प्रारंभिक ईमेल में टिक टॉक को हटाने के लिए कहा गया था। ईमेल में ऐप को लेकर सुरक्षा खतरों का हवाला दिया गया था। कंपनी के एक कर्मचारी ने इस प्रकार का मेल मिलने की पुष्टि की पर उसने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ईमेल को वापस नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि अमेजन अमेरिका में वॉलमार्ट के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके दुनिया भर में 8,40,000 से अधिक कर्मचारी हैं। अमेरिकी सेना ने टिक टॉक को अपने कर्मचारियों के मोबाइल में रखने पर प्रतिबंधित लगाया है।

इसको लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि सरकार ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर यकीनन विचार कर रही है। बता दें कि टिक टॉक चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस की ऐप है, जिसे चीन के बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है।

टिक टॉक ने इस घटनाक्रम के बीच कहा है कि अमेजन ने प्रारंभिक ईमेल भेजने से पहले उसे आधिकारिक सूचना नहीं दी। टिक टॉक ने कहा,” हमें अब भी उनकी चिंताओ के बारे में नहीं पता और कंपनी अमेजन के मसले को दूर करने के लिए बातचीत का स्वागत करेगी।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD