अमेरिका के वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के बाहर एक अमेरिकी सैनिक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग को बुझाकर सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया। सैनिक की हालात गंभीर बनी हुई है। सैनिक गाजा में हो रहे नरसंहार से परेशान था। उसका कहना था कि वह गाजा में हो रहे नरसंहार में शामिल नहीं होगा। फिलिस्तीन को आजाद करने की जरूरत है। अब वह हमले के विरोध में खतरनाक कदम उठाने वाला है। यह कहते हुए अमेरिकी सैनिक ने खुद को आग के हवाले कर दिया।
इजराइली दूतावास के बाहर अमेरिकी सैनिक ने लगाई आग
