आंध्र प्रदेश में पिछले महीने एक चपरासी के पास 100 करोड़ रुपए से ऊपर की संपत्ति मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। अब एक और जूनियर रैंक का अधिकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा है, जिसकी संपत्ति की जांच कर रहे अफसर भी लगातार बढ़ते आंकड़े देखकर दंग रह गए। एसीबी ने इस जूनियर रैंक के अधिकारी की संपत्ति का भी अनुमान करीब 100 करोड़ रुपये का लगाया है। एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान एस लक्ष्मी रेड्डी के रूप में हुई है अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने 1993 में आंध्र प्रदेश के दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एसपीडीसीएल)में हेल्पर के रूप में नौकरी शुरू की। 1996 में उसे असिस्टेंट लाइनमैन के रूप में प्रमोशन मिला। वर्ष 2014 से वह बोगोलू मंडल में मुंगमुरु गांव में लाइन इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आंध्र प्रदेश में लाइन इंस्पेक्टर से 100 करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त
