पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति द्वारा चलाया जा रहा ‘बाबा का ढाबा’ काफी वायरल हुआ जो अब एक बार फिर सुर्खियों में है।
इस ढाबे के संचालक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में एक शिकायत दी है। उनका आरोप है कि उनका वीडियो बनाने वाले गौरव वासन ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत के अनुसार, लोगों ने बाबा को जो लाखों रुपए की आर्थिक मदद की थी, उसमें हेराफेरी की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद कांता प्रसाद की मदद के लिए बड़ी तादात में लोग आगे आए थे। ‘बाबा’ का आरोप है कि जो उनके मदद के लिए जमा हुई धन राशि में गौरव ने हेरफेर किया है।
दरअसल गौरव वासन यूट्यूबर हैं। पिछले महीने की शुरुआत में गौरव ने अपने सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ के बारे में वीडियो पोस्ट किया था। इसमें कांता प्रसाद अपना दर्द बयां कर रहे थे। वासन का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद ‘बाबा के ढाबा’ पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। उन्हें पैसे ट्रांसफर कर मदद करने का भी इंतजाम हुआ। कांता प्रसाद का आरोप है कि गौरव ने इसी में गड़बड़ की है। ‘बाबा’ के मुताबिक, गौरव ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार वालों के बैंक खाते का विवरण शेयर किया और काफी रकम जमा कर ली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गौरव ने उन्हें किसी लेन-देन की जाानकारी नहीं दी है।
दूसरी तरफ, वासन ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सारा पैसा प्रसाद के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया था। वासन ने कहा, “जब मैंने वीडियो बनाया था तो मुझे नहीं पता था कि यह इतना बड़ा हो जाएगा। मैं नहीं चाहता था कि लोग बाबा को परेशान करें इसलिए मैंने अपना बैंक का विवरण दे दिया ।वासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें वह बैंक ट्रांसफर की डीटेल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। गौरव ने फेसबुक पेज पर बैंक स्टेटमैंट अपलोड करने का दावा भी किया है।
मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि इसमें जांच की जा रही है। अगर ऐसा कुछ सामने आता है। जिसमें यह पता लगेगा कि बाबा को आर्थिक मदद देने वाले मामले में किसी ने कुछ हेरफेर की है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छानबीन की जा रही है।
दरअसल पिछले महीने दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बुजुर्ग दंपति द्वारा चलाए जा रहे ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होते ही कई अभिनेताओं से लेकर आम लोगों ने इनकी सहायता की थी। सहायता में मिली धनराशि को लेकर इस वीडियो को बनाने वाले गौरव वासन पर आरोप लग रहे हैं कि उसने सहायता के लिए अपना बैंक खाता दिया था। जो धनराशि सहायता के रूप में मिली वो राशि उसने बुजुर्ग दंपति को नहीं दी। इस मामले में सबसे पहले एक यूट्यूब में सक्रिय एक अन्य व्यक्ति लक्ष्य चौधरी ने दावा किया कि सहायता के रूप में जमा हुई धनराशि बुजुर्ग दंपति तक नहीं पहुंची है।
लक्ष्य चौधरी ने बीते 26 अक्तूबर को यूट्यूब पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो ‘जागो डोनल जागो’ अपलोड किया। इस वीडियो के जरिए लक्ष्य ने गौरव वासन पर फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया। इन संगीन आरोपों के जबाब देने के लिए गौरव वासन ने एक नया वीडियो बनाया और अपना पक्ष रखा। उन्होंने लक्ष्य चौधरी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया । गौरव ने कहा था कि ये सभी आरोप अफवाह हैं, और उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। गौरव ने बताया, “दान के रूप में मेरे पास जो 3 लाख 35 हजार रुपए जमा हुए थे, उससे मैंने ढाबा मालिक कांता प्रसाद को 2 लाख 33 हजार रुपए का चेक दिया और उनके बैंक खाते में एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसे साबित करने के लिए मैं एक बैंक स्टेटमेंट की व्यवस्था कर रहा हूं।
गौरव वासन का कहना है कि वह सभी सबूत सार्वजनिक कर देंगे। बाबा का ढाबा की मदद के लिए सबसे पहले आगे आए गौरव कहते हैं, “जो लोग प्रमाण मांग रहे हैं, वे ऐसा करने में गलत नहीं हैं, और मैं सभी सबूतों को आवश्यक रूप से रखूंगा। ये आरोप सिर्फ मेरी खिंचाई के लिए लगाए गए हैं, और इसमें कोई सच्चाई नहीं है” उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही सभी सबूतों को अपलोड करूंगा, और फिर लोग खुद फैसला कर सकते हैं।
इस वीडियो को बनाया था गौरव वासन नाम के एक फूड ब्लॉगर ने। उन्होंने इस वीडियो को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Swad Official (स्वाद ऑफिशियल) पर अपलोड किया था। वीडियो के आखिर में गौरव ने बुजुर्ग दंपति और बाबा का ढाबा की मदद की आर्थिक मदद करने अपील की थी। बाबा का ढाबा की सहायता के लिए कई लोग आगे आए और चंद दिनों में इसकी किस्मत बदल गई। लेकिन इस बीच यूट्यूब में सक्रिय एक अन्य व्यक्ति लक्ष्य चौधरी ने दावा किया कि दान के रूप में जमा हुआ पैसा कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा है।
लक्ष्य चौधरी ने 26 अक्तूबर को यूट्यूब पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो ‘जागो डोनल जागो’ अपलोड किया। इस वीडियो के जरिए लक्ष्य ने गौरव वासन पर फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया। लक्ष्य के मुताबिक बाबा का ढावा को आर्थिक मदद पहुंचाने के नाम पर चलाए गए ऑनलाइन अभियान से जमा की गई राशि कांता प्रसाद को नहीं दी गई है।
लक्ष्य चौधरी अपने वीडियो में कहते हैं कि गौरव वासन ने बाबा का ढाबा की आर्थिक मदद के लिए अपने बैंक खाते का ब्यौरा दिया। गौरव के मुताबिक इस अभियान को लेकर उनका संदेह तब और गहरा हो गया जब गौरव वासन ने कहा कि उन्होंने बाबा का ढाबा की मदद के लिए दान के रूप सिर्फ 2 लाख 25 हजार रुपए इकट्ठा किए हैं। बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल होने से पहले गौरव वासन ने दावा किया था कि उन्होंने 1 लाख 75 रुपए जुटाए थे।
लक्ष्य चौधरी ने अपने वीडियो में गौरव वासन को एक नया वीडियो बनाने की चुनौती दी । और कहा है कि वो नए वीडियो में बैंक खाते की पासबुक का ब्यौरा सार्वजनिक करें जिसमें उन्होंने बाबा का ढाबा के लिए दान प्राप्त किया है। वहीं कांता प्रसाद ने कहा है कि “मुझे ऑनलाइन कोई दान नहीं मिला है। मुझे वित्तीय सहायता नगदी के रूप में मिली है। अमिताभ बच्चन की भेजी गई मदद भी मुझे मिली है।