Country

बिहार सरकार ने किया अनोखा फरमान जारी

बिहार सरकार द्वारा सचिवालय में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अब कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें फॉर्मल ड्रेस में ही सचिवालय आने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं तड़क-भड़क रंगों वाले कपड़े पहनने पर भी रोक लगाई गई है। राज्य सरकार के सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ कैजुअल ड्रेस पहनकर दफ्तर नहीं आएंगे। उन्‍हें फॉर्मल कपड़ने पहनकर ही आना होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी उपर्युक्त आदेश में लिखा है, “पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं जो कार्यालय की गरिमा के प्रतिकूल है। सभा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि कार्यालय में औपचारिक परिधान, सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहन कर ही कार्यालय आएं।”

‘मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर के अनुरूप परिधान में ही कार्यालय आना सुनिश्चित करें। आपसे उम्मीद की जाती है कि आप अब अनौपचारिक कपड़े जैसेः जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर  नहीं आएंगे।’

इससे पहले प्रशासन विभाग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए पहले ही यहां ड्रेस कोड निर्धारित कर रखा है। ब्यूरोक्रेट्स के लिए भी खास मौकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है। अब सचिवायलय के अन्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी यह निर्देश जारी किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD