मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नौकरशाहों की बन आई है। सेवानिवृत हो चुके तीन नौकरशाहों को इस सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। पीएम के प्रमुख सचिव नृपेन्द्र मिश्रा, अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और आईबी के पूर्व निदेशक वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट रैंक दिए जाने से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पीएमओ में एक साथ तीन-तीन मंत्री होंगे। स्वयं मोदी व उनके दो सचिव। इसका सीधा असर पीएमओ के अधीन कार्मिक मंत्रालय पर भी पड़ेगा जहां राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह अब पीएम के सचिवों से कनिष्ठ हो चले हैं। इसके अतिरिक्त पीएम एक पूर्व नौकरशाह एस ़ जयशंकर को विदेश मंत्री तो एक अन्य को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बना चुके हैं। खबर यह भी है कि कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को भी पीएम कार्य विस्तार देने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में नौकरशाहों के बढ़ते दबदबे की बड़ी चर्चा है।
नौकरशाहों का जलवा
