पाकिस्तान को कोविड -19 खुराक की पहली खेप उसके करीबी मित्र चीन से प्राप्त हुई हैं | चीन पाकिस्तान को डेढ़ मिलियन खुराक देगा| अभी शुरूआत में पाकिस्तान को पांच लाख कोविड-19 टीके की पहली खेप प्राप्त हुई | बाकी की 11 लाख खुराक पाकिस्तान चीन से बाद में ख़रीदेगा |
पाकिस्तान इस सप्ताह के अंत तक देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहा है.| पाकिस्तानी वायु सेना के विशेष विमान के जरिए चीन से इन टीकों को रवाना किया गया| इस खेप को रावलपिंडी में नूर खान वायु सेना अड्डे पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सौंपा| .
पाकिस्तान सरकार के स्वास्थ मामले को देख रहे डॉ फैसल सुल्तान ने ट्वीट कर चीन का आभार व्यक्त किया हैं उन्होंने कहा है “ सिनोफार्म टीके की पहली खेप पहुंच गई| चीन और इस कदम से जुड़े सभी लोगों का आभार| मैं अपने अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों को उनके प्रयासों के लिए सलाम करता हूं और उन्हें सबसे पहले टीका लगाया जाएगा| ”
Dr Faisal Sultan, assistant to prime minister on health, said he was “grateful to China and everyone who made this happen.”#CoronaVaccinehttps://t.co/5kn8sy68rY
— Daily Times (@dailytimespak) February 1, 2021
पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि पाकिस्तान इस सप्ताह के अंत तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा और अब तक इसके लिए 4,00,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया है.
चीन की कंपनी सिनफार्मा ने सिनोवैक के कोरोनवैक वैक्सीन के साथ-साथ दुनिया भर में दो प्रमुख चीनी टीके विकसित किए हैं। इससे पहले चीन की तीन कंपनी का ट्रायल चल रहा था | जिसने पिछले महीने सिनफार्मा, एस्ट्राज़ेनेका और स्पुतनिक वी टीकों को आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए अधिकृत किया गया हैं | इस दवा कंपनी को वर्तमान में डब्ल्यूएचओ सूची में दैनिक परीक्षणों के अंत तक पहुंचने वाले शीर्ष 10 उम्मीदवार टीकों में शुमार है,|