Country

दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो क्लिप पर कांग्रेस भाजपा में घमासान

दिग्विजय सिंह की जीत में कोई भी चूक नहीं करना चाहती कांग्रेस

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पू्र्व सीएम दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर बवाल मचा हुआ है। ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने -सामने हैं। कांग्रेस ने वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कम से कम हम विधायक तो नहीं खरीद रहे।

दिग्विजय सिंह वायरल ऑडियो में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रोशन मिर्जा से उम्मीदवारी वापिस लेने के लिए कह रहे है। रोशन मिर्जा ने वायरल ऑडियो पर मीडिया को बताया कि ”दिग्विजय सिंह ने मुझे फोन किया और मुझे आगामी उपचुनावो से उम्मीदवारी वापस लेने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं आपको पार्षद का टिकट दूंगा। मैंने उनसे कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगा और चुनाव लडूंगा”।

 

दूसरी तरफ दिग्विजय और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जिस तरह के आरोप वे हमारे खिलाफ लगाते थे, वे अब उन पर साबित हो रहे हैं। उस ऑडियो क्लिप में पैसे की पेशकश की जा रही है, अब यह स्पष्ट है कि राजनीति में कौन खरीद और बिक्री करता है”।

अपनी पार्टी के ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि ”किसी को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहना असभ्य आचरण नहीं है। यदि हम किसी से अनुरोध या हमारे पक्ष में आने को कर रहे हैं, तो यह कोई अपराध नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा कि कम से कम, हम दूसरों की तरह विधायक नहीं खरीद रहे हैं। दिग्विजय सिंह के बारे में जो भी कहा जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है”।

You may also like

MERA DDDD DDD DD