world

फ्रांस व लेबनान में कोरोना का कहर, देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी हैं विश्वभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 95,612,831 पहुंच गयी हैं कोरोना से विश्वभर में 2,066,176 लोगो की मौत हो चुकी हैं |  जिसमें स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या सात करोड़ को छू गई। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 26,784 मरीज मिलने के बाद देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या  42,473,014 पहूच चुकी हैं । उधर कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए लेबनान में एक फरवरी तक कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का  नया आंकड़ा पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 नवंबर को देश में 28,393 केस मिले थे। बृहस्पतिवार के दिन यहाँ  कुल 26565 नए केस मिले हैं जिसमें 1 दिन में 310 लोगो की मौत हो चुकी है |  सरकार के प्रवक्ता गैब्रिएल अट्टल ने बताया, पहले लगाए कर्फ्यू से अच्छे नतीजे आने के बाद इसे अब अगले आदेश तक फिर से लागू किया जा रहा है। साथ ही फ्रांस में आने वाले गैर यूरोपीय यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर हुए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। यहं पहुंचने के बाद उन्हें सात दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद दोबारा टेस्ट किया जाएगा।
दूसरी तरफ कोरोना वायरस  ने लेबनान  में महामारी का रूप ले लिया हैं यहाँ के अस्तपाल कोविड-19 रोगियों से भरे पड़े हैं। संकट की ये स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।” लेबनान में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 2,64,647 हो गई एवं अब तक 2084 लोगो की  मौत हो चुकी है। इसमें से कल के 4332  नए मामले और 64 नई मौतें सम्मिलित हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD